करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
सांसद डा. मनोज राजोरिया शनिवार को करौली जिले के दौरे पर रहे। उन्होनें टोडाभीम विधानसभा की ग्राम पंचायत महस्वा में नववर्ष एवं मकर संक्रान्ति के अवसर आयोजित सुड्डा एवं कन्हैया दंगल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दी। डा. मनोज राजोरिया ने इस कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के सामाजिक आयोजनों से सामाजिक समरसता और भाई चारा बढता है। ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन में लोकगीतों के माध्यम से जागरूकता व्याप्त होती है और समाज में व्याप्त बुराईयों और असमानताओं को मिटाया जा सकता है। 
ऐसे धार्मिक और सामाजिक आयोजन कार्यक्रम हिन्दू समाज और संस्कृति की पहचान है। इस कार्यक्रम में सांसद डा. मनोज राजोरिया के साथ - साथ रामदयाल पटेल महस्वा, पूर्व भाजपा प्रत्याशी रामराज मीना, जिला महामंत्री हरिसिंह बैरवा, मण्डल अध्यक्ष जनक सिंह, नमोनारायण मीना, सौरभ मीना, धारा सादपुरा, मुकेश शर्मा, प्रेमराज मीना, रमेशी मीना उप जिला प्रमुख, राकेश मीना सरपंच, शीशराम पटेल, सीताराम मीना, भूरा मीना, बिरजू पटेल आदि पंच पटेल और सैंकडों की संख्या में आमजनता उपस्थित रही।