नागौर ब्यूरो रिपोर्ट।
नागौर पुलिस ने आईएएस महिला अधिकारी के नाम से फर्जी अकाउंट बना पोस्ट कर रहे आरोपी युवक लक्ष्मण राम विश्नोई निवासी जैसला थाना भोजासर जिला जोधपुर को कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस संबंध में आईएएस अधिकारी परी विश्नोई की मां सुशीला बिश्नोई निवासी काकड़ा जिला बीकानेर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि उनकी आईएएस बेटी परी विश्नोई का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने आईएएस परी विश्नोई नाम से फर्जी अकाउंट बना लिया है। प्रोफाइल में उसने परी की फोटो भी लगा रखी है। आरोपी उस अकाउंट पर पोस्ट और फोटो डाल रहा है। रिपोर्ट पर 17 जनवरी को मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। एसपी राममूर्ति जोशी के निर्देश पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा और सीओ विनोद कुमार सीपा के सुपरविजन तथा थानाधिकारी राजेंद्र खंडेलवाल के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम ने तकनीकी सहायता से आरोपी युवक लक्ष्मण राम को जोधपुर शहर से तलाश कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में अधिकारियों और नेताओं के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर रुपये मांगने का धंधा चल रहा है। इस नए तरीके के फ्राॅड में फंसकर कई लोग अधिकारियों या अन्य बड़े लोगों के नाम पर रूपए भी दे चुके हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के मामलों में सावधान रहने की जरुरत हैं। अधिकारी के नाम से रूपए देने के बाद वापस बरामद करना बेहद मुश्किल है।
0 टिप्पणियाँ