हनुमानगढ़-विश्वास कुमार।
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) संजीव मागो द्वारा किशोर न्याय बोर्ड का औचक निरीक्षण किया गया। मौके पर बोर्ड की कार्य प्रणाली को जांचा गया सभी व्यवस्थाएं सामान्य पाई गई। बोर्ड द्वारा संधारित रजिस्टर आदि की भी जांच की गई। इसके अतिरिक्त राजकीय किशोर एवं सम्प्रेक्षण गृह का निरीक्षण भी किया गया एवं विधि से संघर्षरत बालकों से मुलाकात की गई जिन्हें मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी जिला न्यायाधीश द्वारा प्राप्त की गई।
0 टिप्पणियाँ