चित्तौड़गढ़-गोपाल चतुर्वेदी।
चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर प्रगतिशील अफीम किसान समिति चित्तौड़गढ़ के तत्वावधान में सांसद सीपी जोशी के नेतृत्व में डोडा चूरा नष्टिकरण के बदले किसानों को मुआवजा तथा शीतलहर एवं ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों का मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर बड़ा प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने शीतलहर ओलावृष्टि से फसलों को हुए खराबे के आंकलन के लिए गिरदावरी कराने के लिए आदेश जारी कर दिए हैं। इसके बारे में जानकारी देते हुए चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने बताया कि डोडा चूरा नष्टिकरण का मामला राजस्थान सरकार का है और राजस्थान सरकार ने एक तुगलकी फरमान जारी किया है। जिसमें पिछले 4 वर्षों के डोडा चुरा को जलाए जाने के आदेश जारी किए गए हैं जबकि पिछले 4 वर्षों का डोडा चुरा हवा और पानी के संपर्क से खुद खाद बन गया है। जिससे किसान खेत में और रोडी में डाल देते हैं वहीं उन्होंने कहा कि अधिकांश किसानों के पास भंडारण की व्यवस्था नहीं है और अब इस तरह का फरमान जारी करना न्याय उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि इसके बारे में राजस्थान सरकार और केंद्र सरकार के मंत्रियों से बात करेंगे, वहीं उन्होंने कहा कि पिछले 2 दिनों से पूरे जिले में शीतलहर और ओलावृष्टि जारी है जिसके कारण खेतों में खड़ी फसलों को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने सरकार से मांग की है। उचित और धरातल पर पहुंच कर गिरदावरी कराकर किसानों को उचित मुआवजा दिलाया जाए। इस मामले को लेकर उन्होंने जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन भी सौंपा है जिस पर जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल फसल खराब के आंकलन के लिए गिरदावरी कराने के आदेश जारी कर दिए हैं। इस अवसर पर भाजपा के शीर्ष नेताओं के अलावा किसान प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ