करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
करौली जिले के टोडाभीम कस्बे में संचालित राजकीय कृषि महाविद्यालय में चल रहे रिक्त पदों को भरने की मांग को लेकर कृषि महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा उपखण्ड कार्यालय पहुंच नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया एवं बालघाट सड़क मार्ग पर जाम लगा कर बैठ गए।सूचना पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक फूलचंद मीणा ने विद्यार्थियों से समझाएइस की और अपनी मांगों को शीघ्र पूरा करने के लिए उपखंड अधिकारी के नाम एक ज्ञापन पुलिस उपाधीक्षक को सौंपा गया । इसके बाद विद्यार्थियों ने जाम खोला और सड़क मार्ग सुचारू करवाया । जाम के दौरान आवागमन बाधित रहा । इससे पूर्व कृषि महाविद्यालय के विद्यार्थी कस्बे में होकर रैली निकालते हुए नारेबाजी करते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचे और उपखंड कार्यालय बाहर बालघाट सड़क मार्ग पर धरने पर बैठ गए तथा नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों को लेकर विद्यार्थियों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया और उपखण्ड अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा तथा कृषि महाविद्यालय में रिक्त चल रहे पदों को शीघ्र भरने की मांग की गई ।
0 टिप्पणियाँ