हनुमानगढ़-विश्वास कुमार।
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रेल्वे कॉलोनी हनुमानगढ़ जक्शन में वार्षिक उत्सव एंव पूर्व छात्र मिलन समारोह 2023 धूमधाम एंव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बाल कल्याण समिति,हनुमानगढ़ अध्यक्ष जितेंद्र गोयल,वशिष्ट अतिथि प्रोफेसर सुमन चावला,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय संगम प्रचार्य सुनीता यादव,पार्षद हिमांशु महृषि,रेल्वे अधिकारी ADN विक्रम बढ़गुजर,डाइट से सुनीता बेनीवाल,डाक विभाग से रीटा,पार्षद प्रतिनिधि सागर गुर्जर,संतोष जगगा,अशोक जग्गा,कृष्ण देव शर्मा, रेल्वे से सुरेश यादव,सुभाष मीणा, चन्द्रमणी सिंह,बलवीर शेषमा,राकेश चाहर आदि का विद्यालय प्रचार्य योगिता जग्गा,ज्योति पाठक,वंदना शर्मा,योजना अरोरा द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।कार्यक्रम में बच्चों ने सामाजिक संदेश देती हुईं ऐसी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां से समाँ बांधा की सबका मनमोह लिया।कार्यक्रम की खास बात ये रही की विद्यालय प्रबंधन द्वारा मोमेंटो के रूप में कलम और कॉपी भेंट कर सम्मानित किया गया है। मुख्य अतिथि जितेंद्र गोयल,वशिष्ट अतिथि सुमन चावला,रेल्वे अधिकारी विक्रम बढ़गुजर,प्रचार्य सुनीता यादव सहित सभी अतिथियों व आगुन्तकों ने बच्चों की सराहना करते हुए उनकी हौंसला अफजाई की। साथ ही उन्होंने विद्यालय स्टॉफ की सराहना करते हुए कहा की शिक्षित व्यक्ति समाज और राष्ट्र का प्रतीक होता है।उन्हें खुशी है कि विद्यालय स्टॉफ बच्चों को बेहतर और उच्च तालीम के साथ-साथ राजस्थान व देश की संस्कृति को जिंदा रखे हुए है सीमित संसाधनों में भी बच्चों ने जो शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी वो काबिले तारीफ है।साथ ही मुख्य अतिथि जितेंद्र गोयल एंव डाक विभाग से आई रीटा,संगम स्कूल प्रचार्य सुनीता यादव द्वारा बच्चों की सुरक्षा सबंधित हेल्पलाईन नंबर व सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और अथितियों ने इस मौके पर बच्चों के लिए नगद राशि व पाठ्य सामग्री आदि भेंट कर भविष्य में भी हर संभव मदद का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के समापन पर स्कूल प्रचार्य योगिता जग्गा व समस्त स्टॉफ द्वारा कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथियों का आभार जताया।मंच संचालन दीक्षांक खन्ना ने किया।इस मौके पर बीएड कर रहे बच्चों में ज्योति,वैशाली,सरिता,दीपाली ग्रोवर आदि भी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ