धौलपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
बसेड़ी के पूर्व विधायक सुखराम कोली के पिताजी शिवचरन लाल कोली का स्वर्गवास 20 जनवरी 2023 को हो गया था जिसकी त्रियोदशी 1 फरवरी 2023 को होना तय हुआ था | पूर्व विधायक ने भाजपा जिला अध्यक्ष श्री श्रवण कुमार वर्मा, पूर्व जिला प्रमुख श्री किशन चंद शर्मा, श्री प्रशांत सिंह परमार, उपखंड अधिकारी श्री कुनाल जी, तहसीलदार श्री मनोज भारद्वाज जी, विद्यालय के प्रिंसिपल और समस्त अध्यापक बंधुओं एवं समस्त ग्रामीणों की प्रेरणा से एवं परिवार के सभी सदस्यों से विचार विमर्श कर पिताजी का मृत्युभोज नहीं करने तथा पिताजी की स्मृति मे गाँव के उच्च माध्यमिक विद्यालय मे स्वय के खर्चे से एक सुसज्जित भवन निर्माण करने की घोषणा की जिसका निर्माण कार्य अतिशीघ्र ही आरम्भ होगा ।
इस अवसर पर पूर्व सरपंच श्री लक्ष्मीनारायण सिंह, सरपंच श्री बैजनाथ सिंह, एडवोकेट श्री बृजराज सिंह,ओमप्रताप सिंह, राम बाबू सिंह, रामवीर सिंह, अशोक शर्मा,रामकिशन सिंह, विशंभर सिकरवार,प्रेम सिंह, राजकुमार सिंह, रविन्द्र सिंह, राजो सिंह, राधेश्याम गौड़, कैलाशी सेठ, सुधीर सिंह,राजू शर्मा,समसू खान, भूरा परमार,राजू अध्यापक , शिवकिशोर सिंह एवं समस्त ग्रामीण जन एवं पूर्व विधायक सुखराम कोली के परिवार जन उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ