जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने नववर्ष की शुरुआत में सिटी पार्क आने वाले आगंतुकों को पार्क में भ्रमण.के लिए गोल्फ कार्ट की सौगात दी। अरोड़ा ने 8 लोगों की बैठक क्षमता वाली 2 गोल्फ कार्ट आमजन को समर्पित करते हुए कहा कि आगंतुक नाम मात्र के शुल्क के साथ पार्क का भ्रमण कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि दोनों गोल्फ कार्ट प्रातः 10 बजे से शाम 9 बजे तक आमजन के लिए उपलब्ध रहेंगी। कोई भी व्यक्ति सौ रुपए के शुल्क के.साथ अधिकतम 30 मिनट तक पार्क का भ्रमण कर सकेगा। आयुक्त ने बताया कि बच्चों वृद्धजनों निशक्तजनों और गर्भवती महिलाओं को भ्रमण के दौरान प्राथमिकता दी जाएगी। गौरतलब है कि अक्टूबर माह में मानसरोवर स्थित मनोहर सिटी पार्क को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा आमजन को समर्पित किया गया था। इस अवसर पर मुख्य अभियंता केसी मीणा अतिरिक्त मुख्य अभियंता संजय पूनिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ