धौलपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
धौलपुर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चेतन चौहान ने पत्नी के खिलाफ चोरी का मामला कोतवाली पुलिस थाने में दर्ज कराया है। आरएएस अधिकारी ने पत्नी, साली और उसके मामा पर सरकारी लैपटॉप चोरी, आईडी-पासवर्ड हैक कर आपत्तिजनक फोटो वायरल करने के आरोप लगाए हैं। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चेतन चौहान ने रिपोर्ट में बताया कि उनका पत्नी शीना चौहान (असिस्टेंट मैनेजर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, जोधपुर) से पारिवारिक मतभेद चल रहे हैं। कुछ दिन पूर्व पत्नी शीना चौहान उनके सरकारी आवास, प्रोफेसर कॉलोनी धौलपुर पर आई थी। आरोप है कि पत्नी लैपटॉप चुराकर ले गई। जब चौहान को लैपटॉप चोरी होने की भनक लगी तो उन्होंने पत्नी से बात की, लेकिन उसने लैपटॉप वापस देने से मना कर दिया। आरएएस अधिकारी ने आरोप लगाया है कि सरकारी लैपटॉप में मनरेगा के रिकॉर्ड के साथ अन्य महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज व पोर्टल आईडी-पासवर्ड सेव हैं। आरोप है कि पत्नी शीना चौहान और साली मीनू शंकर ने लैपटॉप से महत्वपूर्ण डाटा और फोटो चुरा लिए। इसके बाद फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। आरएएस अधिकारी का आरोप है कि पत्नी ने उनकी मां के मोबाइल पर भी फोटो शेयर किए हैं। इसके साथ ही धौलपुर जिले में भी फोटो वायरल किए जा रहे हैं। आरोप है कि ऐसा कर पत्नी उनकी छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रही है।
0 टिप्पणियाँ