जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
निगम के आदेशों व नियमों की पालना नहीं करने पर डिस्कॉम प्रशासन द्वारा सख्त कार्यवाही करते हुए एक अधिशाषी अभियन्ता को तुरन्त प्रभाव से निलम्बित कर दिया है एवं नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा रही है। जयपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक अजीत कुमार सक्सैना ने बताया कि अधिशाषी अभियन्ता एम एण्ड पी, झालावाड़ शंभुनाथ प्रसाद द्वारा निर्धारित मापदण्डों व नियमों की पालना नहीं करने और अधीक्षण अभियन्ता एम एण्ड पी, कोटा द्वारा निरन्तर समझाइश व चेतावनी के बावजूद भी निगम के आदेशों व नियमों की पालना नही करने पर निलम्बित किया गया है। उन्होंने बताया कि शंभुनाथ प्रसाद द्वारा अपने अधिकार क्षेत्र के बाहर जाकर उपभोक्ताओं की टेस्टिंग कर गलत तरीके से जेआईआर भरने व संदिग्ध उपभोक्ताओं के कनेक्शन बिना सतर्कता जांच के काटकर उपभोक्ताओं को परेशान किया जा रहा है । निलम्बन काल में शंभुनाथ प्रसाद का मुख्यालय संभागीय मुख्य अभियन्ता, भरतपुर जोन, जयपुर डिस्कॉम, भरतपुर के अधीन रहेगा।
0 टिप्पणियाँ