अजमेर ब्यूरो रिपोर्ट।
अजमेर के वैशाली नगर स्थित गुर्जर समाज के आराध्य देव नारायण भगवान के मंदिर की चारदीवारी तोड़ने पर विवाद हो गया। इस घटना को लेकर गुर्जर समाज के लोग गुस्से में है और मंगलवार को मंदिर परिसर में गुर्जरों की महापंचायत हुई। इस दौरान जिला प्रशासन ने भारी पुलिस फोर्स तैनात किया। इधर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने ट्वीट कर इस घटना की निंदा की है और प्रशासन से मांग की है कि वह इस मामले को आपसी बातचीत के माध्यम से समझाया जाए। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन ने किसी प्रकार की  गलत कार्रवाई की तो भाजपा सीधा जवाब देगी। दरअसल सोमवार देर रात अचानक हुई इस कार्रवाई से समाज में नाराजगी है। प्रशासन की कार्रवाई की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में जिलेभर से समाज के सैकड़ों लोग मंदिर के बाहर जमा हो गए। भीड़ ने रोड जाम करने का भी प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने समझाइश कर रास्ता खुलवा दिया। लोगों का आरोप है कि गुर्जरों की भावनाएं आहत करने के लिए ऐसा किया है। समाज के नेताओं ने महापंचायत करने का भी ऐलान कर दिया है। वहीं, रात में गुर्जर समाज के जुटने की जानकारी मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है। वहीं, अधिकारियों का कहना है कि अतिक्रमण के कारण यह कार्रवाई की गई है। मंगलवार मंदिर परिसर में समाज के पदाधिकारी व लोग बैठक आयोजित कर चर्चा कर रहे थे। इस दौरान करीब 11.30 बजे बैठक के बीच समाज के युवा आक्रोशित होकर सड़कों पर उतर गए। वाहनों को रोककर रास्ता जाम कर दिया। इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस ने वाहनों का रूट चेंज करवाया गया। सड़क पर उतरे गुर्जर समाज के लोगों ने एक वाहन चालक की गाड़ी में तोड़फोड़ शुरू कर दी। इससे कार के पीछे वाले कांच टूट गए। बाद में समाज के पदाधिकारियों ने युवाओं को समझाइश कर शांत करवाया। वहीं पुलिस की ओर से भीड़ को बढ़ता देख मंदिर के दोनों तरफ वाहनों की आवाजाही को बंद कर दिया है। ​​​​​​इसके बाद ​गुर्जर समाज के पदाधिकारियों द्वारा हाथ जोड़कर युवाओं से शांति बनाए रखने की अपील की गई। इसके बाद युवा शांत हुए। हालांकि मंदिर परिसर के चारों तरफ समाज के लोग इकट्ठा होकर विरोध कर रहे हैं।