करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
करौली जिले की बालाघाट थाना पुलिस ने नाबालिग पीड़िता का अपहरण व दुष्कर्म के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी खुशीराम मीणा उम्र 30 साल निवासी आम का जाहिरा थाना नादौती को इलाज के दौरान डिस्चार्ज के बाद जयपुर s.m.s. से गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार किए गए आरोपी को पुलिस ने न्यायालय पोक्सो कोर्ट करौली में पेश किया। जहां से आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया । बालघाट थाना अधिकारी धर्मसिंह ने बताया कि नाबालिग पीड़िता का अपहरण करने का मामला परिजनों के द्वारा नादौती थाने पर उपस्थित होकर दर्ज करवाया गया था । उक्त मामले की जांच बालघाट थाना अधिकारी को सौंपी गई थी । जिस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की । जिमसें पाया कि ग्राम कोडियाई ईलाका थाना बौंली जिला सवाईमाधोपुर मे नाबालिग पीडिता व आरोपी ने जहर खा लिया था। जिस पर थाना बौंली द्वारा पीडिता व आरोपी को सीएचसी बौली पर भर्ती कराया था। जहा पर पीड़ीता की मृत्यु हो गई और आरोपी को जयपुर रैफर कर दिया गया। जिसका अब तक एसएमएस अस्पताल जयपुर में इलाज चल रहा था। आरोपी खुशीराम मीना पुत्र प्यारेलाल उम्र 30 साल जाति मीना निवासी आम का जाहिरा थाना नादौती जिला करौली को एसएमएस अस्पताल जयपुर से डिस्चार्ज होने के बाद गिरप्तार किया गया। जिसको न्यायालय पोक्सो कोर्ट करौली में पेश किया। जहाँ से उसे पुलिस रिमाण्ड पर सौंपा गया है।
0 टिप्पणियाँ