चित्तौड़गढ़-गोपाल चतुर्वेदी।
चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति परिसर में जिला प्रशासन की ओर से किए गए एक नवाचार के अंतर्गत राजीविका मिशन के अंतर्गत दीदी कैफे का शुभारंभ जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल और पंचायत समिति प्रधान देवेंद्र कंवर ने किया। इसके बारे में जानकारी देते हुए सरपंच रणजीत सिंह भाटी ने बताया कि पंचायत समिति परिसर में राजीविका के साथ मिलकर सरकारी भवन में दीदी कैफे का शुभारंभ आज हुआ है। इसका मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है, इस दीदी कैफे को संचालित करने पूरी जिम्मेदारी कृष्णा सहायता समूह को सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि इस दीदी कैफे मे सवेरे से लेकर शाम तक चाय-नाश्ता के साथ अन्य खाद्य सामग्री भी उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि सभी बड़ी पंचायतों में इस तरह के दीदी कैफे खोलने पर विचार चल रहा है।