हनुमानगढ़-विश्वास कुमार।
जिला चिकित्सालय हनुमानगढ़ के पूर्व पीएमओ डॉक्टर एमपी शर्मा ने एक मरीज के परिजन पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इस संबंध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने हनुमानगढ़ के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय सिंह राठौड़ से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और आरोपी पर कार्रवाई की मांग की।आईएमए अध्यक्ष डॉ. भवानी सिंह ऐरन का कहना है कि डॉक्टर एमपी शर्मा ने एक महिला का इलाज किया था और बाद में इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए महिला का पति डॉक्टर एमपी शर्मा को फोन पर धमकी दे रहा है और 3 लाख रुपए की मांग कर रहा है। रुपए ना देने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। इस संबंध में एसपी ने चिकित्सकों को उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है। वही मरीज के पति आसन दास का कहना था की पूर्व PMO और डॉक्टर एमपी शर्मा से उसकी पत्नी का ऑपरेशन करवाया था। लेकिन ऑपरेशन मे लापरवाही बरती और ऑपरेशन सफल नही हुआ और उसकी पत्नी की बॉडी मे इन्फेक्शन फैल गया और वो उसे श्रीगंगानगर के एक निजी अस्पताल मे लेकर गया लेकिन वहाँ भी इलाज नही हुआ और उसका 3 लाख का बिल बना दिया फिर वो अपनी पत्नी को लेकर जयपुर SMS अस्पताल गया जहां उसका इलाज हुआ। श्रीगंगानगर जाने से पूर्व एमपी शर्मा ने उसको कहा था की जो भी इलाज का खर्चा आएगा वो वे देंगे लेकिन जब उसने वापिस आकर पैसे मांगे तो एमपी शर्मा अपनी बात से मुकर गया।बार बार फोन करने व पंचायत होने पर भी उसको पैसे नही दिये।