करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
करौली जिला मुख्यालय पर शनिवार को फिर एक बार नगरपरिषद की घोर लापरवाही सामने आई है। जहा बेलगाम सांडो ने एक एडवोकेट पर हमला बोल दिया। जिससे एडवोकेट घायल हो गया है। राहगीरों की मदद से एडवोकेट को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया। जहा गंभीर हालात मे एडवोकेट को जयपुर रेफर कर दिया गया। इधर एडवोकेट ऐसोसिएशन ने पुलिस के प्रति नाराजगी जाहिर की है। एडवोकेट ऐसोसिएशन का कहना की अपने साथी की घायल होने की सुचना और घटना का जायजा लेने के बाद कोतवाली पुलिस थाना पहुंचे और पुलिस को लापरवाही का परिवाद सौपा। लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज करने से साफ मना कर दिया।एडवोकेट आशुतोष ने बताया की उनका साथी एडवोकेट कपिलदेव पाराशर दोपहर मे भोजन करने के बाद कोर्ट आ रहा था। तभी सार्वजनिक पुस्तकालय के सामने भूडारा बाजार मे दो सांड लडते हुए आये और एडवोकेट साथी को अपनी चपेट मे ले लिया। जिसके बाद राहगीरों ने साथी एडवोकेट को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहा एडवोकेट कपिलदेव को गंभीर चोटे आने और पैर मे फैक्चर  होने की वजह से चिकित्सकों ने गंभीर हालत मे जयपुर रैफर कर दिया। इसके बाद साथी वकील प्रदीप जैन, नगेश बंसल, श्रीकांत शर्मा, दिनेश नरूका सहित 8-10 एडवोकेट कोतवाली थाने पहुंचे और प्रशासन और नगर परिषद की लापरवाही का परिवाद कोतवाली थाने मे सौपा। लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज करने से साफ मना कर दिया। एडवोकेट आशुतोष ने बताया की राज्य सरकार के आदेश है कि कोई भी परिवादी थाने मे अपनी संबधित समस्या का मामला दर्ज करा सकता है। लेकिन फिर भी पुलिस ने मामला दर्ज नही किया। इसको लेकर कोर्ट मे इस्तगासा दायर किया जाएगा। वही वकीलों ने पुलिस की कार्यशैली को लेकर नाराजगी जाहिर की है।