करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
भारत विकास परिषद शाखा करौली की ओर से पौषबड़ा कार्यक्रम एव परिवार संस्कार स्नेह मिलन समारोह का आयोजन आयोजित किया गया।भारत विकास परिषद करौली के अध्यक्ष नगेन्द्र शर्मा ने बताया की राधेश्याम फार्म हाउस में परिषद परिवारों की ओर से परिवार संस्कार व पौषबड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के शुरुआत में मुख्य अतिथि ADJ वीणा गुप्ता ने मां भारती व स्वामी विवेकानंद के चित्र पट पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर वन्देमातरम के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस दौरान गुप्ता ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से परिवारों में व नई पीढ़ी में स्नेह और संस्कार प्रबल होते हैं। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित जनों से कहा कि 26 जनवरी को रणगमा ताल पर 10 हजार दीप प्रज्वलन कार्यक्रम में सहयोग एव सहभागिता निभाए और अन्य लोगो को भी प्रेरित करे। प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी सीताराम शर्मा ने बताया कि रीजनल संस्कार प्रभारी डॉ रूप सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि कुटुंब प्रबोधन व संस्कार कार्यक्रम परिषद का एक आवश्यक भाग है। ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहने चाहिए। इससे नई युवा पीढ़ी में अच्छे संस्कार, मां बाप की सेवा, दीन दुखियों की सेवा, गरीबो की सहायता व अन्य अच्छे सेवा भाव उतपन्न होते हैं। हमारे युवा भारतीय संस्कृति को भूलकर पाश्चात्य संस्कृति की ओर भटक रहे है। यह हमारे लिए अच्छा नही है इसे रोकना जरूरी हैं। सचिव धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि इस अवसर पर 2 अक्टूबर 22 को हुए प्रांतीय समूहगान प्रतियोगिता में सहयोग करने पर सुनील गुप्ता पंसारी को परिषद सदस्यों ने सम्मानित किया। इस अवसर उपस्थित लोगो ने पौषबड़ा भोजन का आनंद लिया।
0 टिप्पणियाँ