हनुमानगढ़-विश्वास कुमार।
नशा मुक्त हनुमानगढ़ अभियान के पांचवे दिन सोमवार को पदयात्रा पुरषोत्तम वाला गाँव पहुँची और पद यात्रा मे गाँव के युवा भी शामिल हुए। साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा मंशा स्कीम के तहत जारी हेल्पलाइन नंबर के पंपलेट गांव में बांटे गए। ताकि नशे के खिलाफ सामाजिक जागरूकता आए और लोग प्रशासन का सहयोग करें।आशीष गौतम कहते है की इस अभियान मे उनको लोगों का काफ़ी साथ व सहयोग मिल रहा है। लेकिन अगर हमें नशे जैसे जहर को समाज व देश से समूल नष्ट करना है तो सबको जागरूक होना पड़ेगा। ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियां इस दल दल मे फसने से बच सके और हम अपने देश को एक नशा मुक्त व समृद्ध युवा व समाज दे सके। क्योंकि नशा मुक्त समाज ही समृद्ध व विकाशील देश की धुरी है।