जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
दो करोड रुपए की रिश्वत के आरोप में एसीबी की ओर से गिरफ्तार की गई एसओजी की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिव्या मित्तल को गुरुवार को गहलोत सरकार ने निलंबित कर दिया है। कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसओजी दिव्या मित्तल अजमेर के विरुद्ध भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर में एसीबी अभियोग संख्या 13 / 2023 अन्तर्गत धारा 7. 7ए भ्रष्टाचार निवारण (संशोधित) अधिनियम 2018 एवं धारा 120 बी आईपीसी में दर्ज किया जाकर मित्तल को 16.01.2023 को गिरफ्तार किया गया है। दिव्या मित्तल वर्तमान में पुलिस अभिरक्षा में है। इसलिए राजस्थान सिविल सेवाएं नियम 1958 के नियम 13 में प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग करते हुए दिव्या मित्तल को तुरन्त प्रभाव से एतद्द्वारा निलम्बित किया जाता है। दिव्या मित्तल का निलम्बन काल के दौरान मुख्यालय कार्यालय, महानिदेशक पुलिस, राजस्थान, जयपुर में रहेगा।