उदयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्व मंत्री व उदयपुर जिला प्रभारी रामलाल जाट उदयपुर जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने गांधी ग्राउंड में राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों के लिए गठित टीमों की तैयारियों को देखा और खिलाड़ियों से संवाद करते हुए प्रोत्साहित किया। प्रभारी मंत्री ने फुटबॉल, क्रिकेट, बास्केट बॉल, कबड्डी के खिलाड़ियों द्वारा मैदान पर किए जा रहे अभ्यास को देखा। उन्होंने खिलाड़ियों का परिचय लिया और इन खेलों के प्रति उनके उत्साह पर बधाई देते हुए कहा कि शहरी ओलंपिक खेल भी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की भांति विश्व भर में अनूठा आयोजन है और इसमें पूरे प्रदेश का उत्साह देखने लायक है। गांधी ग्राउंड में फुटबाल खिलाड़ियों से परिचय लेते वक्त प्रभारी मंत्री रामलाल जाट खिलाड़ियों के साथ पंक्ति में खड़े 7 वर्षीय कक्षा दूसरी के छात्र श्लोक शर्मा को देखकर आश्चर्यचकित हुए। उन्होंने श्लोक का परिचय लिया और उसे टॉफी भेंटकर उसके जज्बे की सराहना की। उन्होंने कहा कि हर उम्र के व्यक्ति को इन खेलों में हिस्सा लेना है, श्लोक का जज्बा सभी के लिए प्रेरणादायी है।उन्होंने इस दौरान जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन से खिलाड़ियों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। समस्त अतिथियों ने इस दौरान फुटबाल को कीक मारकर अभ्यास मैचों का विधिवत शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने जिला कलक्टर ताराचंद मीणा की तरफ से शहर के सभी पार्षदों को भेंट किए जाने वाले ट्रेक सूट का विमोचन व वितरण भी किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।