चित्तौड़गढ़-गोपाल चतुर्वेदी।
चित्तौड़गढ़ नगर परिषद की लापरवाही का खामियाजा गोवंश को उठाना पड़ रहा है। जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण रामनगर क्षेत्र में देखने को मिला। जिसमें विगत कई दिनों से खुले पड़े नाले में गोवंश अचानक से गिर पड़ा जिसकी जानकारी वार्ड वासियों को मिलने के बाद बड़ी संख्या में वार्ड वासी मौके पर पहुंचे और बड़ी मशक्कत के बाद गोवंश को बाहर निकाला। दरअसल नगर परिषद की ओर से भाजपा समर्थित वालों में कार्यों के प्रति भेदभाव जगजाहिर है और इस पर कई बार भाजपा पार्षद धरना प्रदर्शन भी कर चुके हैं कि उनके साथ आमजन के कार्यों में भेदभाव किया जा रहा है। जिसका खामियाजा आज गोवंश को भी उठाना पड़ रहा है। जिसमें वार्ड संख्या 53 मे राम नगर कच्ची बस्ती के समीप खुले पड़े एक नाले में अचानक से गोवंश के गिर गया। जिसकी सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में वार्ड वासी मौके पर पहुंचे और लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद उस गोवंश को निकालने में सफलता प्राप्त की। इसके बारे में जानकारी देते हुए वार्ड वासी रतनलाल माली ने बताया कि इस खुले नाले को लेकर कई बार सभापति नगर परिषद और आयुक्त को ज्ञापन दिया जा चुका है। लेकिन भाजपा का पार्षद होने के कारण यहां पर किसी भी प्रकार के विकास कार्य नहीं करवाया जा रहे हैं और वार्ड वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि इस खुलें हुए नाले को ढकने के लिए भी कई बार सभापति और आयुक्त को ज्ञापन दिया गया। लेकिन उनकी ओर से किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। इसका नतीजा यह हो रहा है कि इस खुले हुए नाले में छोटे बच्चे भी कई बार गिरकर चोटिल हो चुके हैं और आज गोवंश भी इस नाले में गिर गए जिसकी जिम्मेदारी नगर परिषद की है।
0 टिप्पणियाँ