जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
जयपुर जिला क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष स्व. कन्हैया लाल सैनी की जयन्ती पर के. एल. सैनी स्टेडियम पर आज जे डी सी ए एकादश बनाम के. एल. सैनी एकादश के मध्य मैत्री मैच खेला गया। मैच में जे डी सी ए एकादश ने के. एल. सैनी एकादश की 7 विकेट से हराया। इस अवसर पर के. एल. सैनी स्टेडियम पर पिछले 25 वर्षों से ग्राउण्डस मैन के रूप में सेवायें दे रहे जितेन्द्र मण्डल को जयपुर पिंक्स क्रिकेट क्लब की और से लाईफटाईम अचिवमेन्ट अवार्ड देकर नवाजा गया।
उनको स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया तथा सॉल व साफा पहनाकर 5100 रुपये प्रदान किये गये। राजस्थान सरकार के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि स्व. सैनी ने के. एल. सैनी स्टेडियम के लिए जमीन आवन्टन व स्टेडियम के निर्माण में अहम योगदान दिया है। इस अवसर पर जयपुर नगर निगम हैरिटेज की मेयर मुनेश गुर्जर, पूर्व जेडीसीए अध्यक्ष सुरेन्द्र गोलच्छा, पूर्व रणजी कप्तान विनोद माथुर, संजय व्याँस, डॉ. बी आर सोनी, मोहम्मद इकबाल (पूर्व आर सी उपाध्यक्ष), अनिल शेखावत, ओम शर्मा, महेन्द्र सिंह राजवी, समीर शर्मा शाकिर अहमद, सलीम खान, असमत आलम, महेश सैनी, रेणु सैनी, विष्णु सैनी, मंजू सैनी, केदार सैनी, रत्न खडोलिया, रमा खडोरिया, नेमी चन्द पंवार, अनुभव चन्देल (अध्यक्ष मास्टर ज्योतिबा फूले राष्ट्रीय संस्थान), सलीम कॉमरेड, तपेश कौशिक सहित अनेक खिलाड़ी उपस्थित रहे।