चितौड़गढ़-गोपाल चतुर्वेदी।
हिन्दुस्तान जिंक सुरक्षा एवं सामाजिक सरोकारो के लिए सदैव कटिबद्ध है कर्मचारियों के लिए सुरक्षा की अनिवार्यता के साथ ही आमजन को अभियान चला कर जागरूकता एवं संदेश दिया है। इसी क्रम में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत् जिला कलेक्ट्रेट पर परिवहन विभाग के साथ मिलकर आमजन एवं वाहनधारियों को सीट बेल्ट और हेलमेट से स्वयं और परिवार की सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। इस पहल को आमजन ने सराहते हुए सदैव यातायात नियमों को पालन करने, सीट बेल्ट और हेलमेट लगाने का वादा किया। साथ ही कई चैपहिया वाहनधारियों ने उसी समय सीटबेल्ट लगा कर सुरक्षा जागरूकता के लिए हिन्दुस्तान जिंक की पहल की प्रशंसा की। स्वयं की सुरक्षा के लिए सभी दुपहिया वाहन चालकों व सवारों ने क्रेश हेलमेट एवं चैपहिया वाहन चालको व सवारों ने सीट बेल्ट अवश्य लगाना चाहिए। जागरूकता कार्यक्रम का संचालन लोकेशन सेफ्टी हेड आदित्य सिंह ने किया। इस अवसर पर सेफ्टी टीम ने सक्रिय सहयोग किया। हिन्दुस्तान जिंक द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत प्लांट, कॉलोनी परिसर एवं परिवहन विभाग के साथ मिल कर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गए।