करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
श्रम कल्याण अधिकारी शिवचरण मीणा ने बताया कि बाल श्रम रोकथाम के लिए 1 सप्ताह तक चलने वाले अभियान की शुरुआत शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर से जिला प्रभारी सचिव डॉ पृथ्वी एवं जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रथ को चाइल्ड लाइन करौली के सहयोग से तैयार किया गया। उन्होंने बताया कि जागरूकता रथ अभियान के दौरान जिले के सभी ब्लॉकों में पहुंचेगा और लोगों को जागरूक करेगा इस दौरान बाल कल्याण समिति मानव तस्करी यूनिट एवं श्रम विभाग के अधिकारी एवं चाइल्ड लाइन के सदस्य साथ रहेंगे। जागरूकता रथ कैलादेवी सपोटरा टोडाभीम नादौती हिंडौन श्री महावीरजी होते हुए 27 जनवरी को करौली पहुंचेगा। इस दौरान होटल ढाबे एवं अन्य प्रतिष्ठानों से बाल श्रम नहीं कराने के वचन पत्र भी भरवाए जाएंगे। रथ रवाना करते समय अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुरलीधर प्रतिहार, अनिल शर्मा, फजले अहमद, मानव तस्करी यूनिट के रवि शर्मा, श्रम विभाग के माधव गोस्वामी, श्रम निरीक्षक अनिल कुमार, चाइल्डलाइन की समन्वयक सुरभि पांडे, काउंसलर पायल शर्मा, देवेंद्र व्यास एकट बोध ग्राम के प्रभारी मनोज शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।