चित्तौड़गढ़-गोपाल चतुर्वेदी।
राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक नरपत सिंह राजवी ने कहा है कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने घंटो, मिनिटो और दिन के हिसाब से तो 4 साल तो पूरे कर लिए हैं लेकिन वर्तमान हालात देखकर ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस सरकार के 100 बरस पूरे हो गए हैं। उन्होंने कहाँ की बीते 4 सालों में सरकार आपसी झगड़े और कलह के बीच उलझी रही है। जिस तरह से हारे हुए व्यक्तियों को तवज्जो दी गई है और उन्हीं का भ्रष्टाचार में सबसे अधिक योगदान देखा गया है। भाजपा सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री और वर्तमान विधायक नरपत सिंह राजवी चित्तौड़गढ़ पहुंचे जहां पर सर्किट हाउस में बात करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस तरह से कांग्रेस पार्टी के हारे हुए प्रत्याशियों ने चित्तौड़गढ़ में भी अधिकांश कीमती जमीनों पर अतिक्रमण किया है वह भगवान की भूमि को भी नहीं छोड़ रहे हैं जिस पर कोर्ट का स्टे आर्डर था और उस पर भी गलत तरीके से पट्टों का आवंटन कर दिया गया जिन पर नियमानुसार इस पर पट्टे जारी नहीं किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा की भ्रष्टाचार के नाम पर यहां पर लूट मची हुई है, हारे हुए प्रत्याशी द्वारा हर सरकारी कामकाज में दखलअंदाजी से आमजन का सरकार के प्रति नकारात्मक रवैया सामने आ रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से अशोक गहलोत सरकार के मंत्रियों और कांग्रेस के विधायकों ने इस्तीफे देने का खेल खेला है अब वापस लेने की बात कही जा रही है। उन्होंने कहा की इतने दिन तक इस्तीफे कैसे स्वीकार नहीं किए गए यह एक बहुत बड़ा प्रश्न है। उन्होंने कहा कि अब विधानसभा में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। अपनी ही पार्टी पर सवालिया निशान लगाते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर भाजपा ने भी नरम रुख अपनाया है। जिसके कारण अभी तक इस पर पार्टी का रुख स्पष्ट नहीं हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि हमें अभी सरकार नहीं बनानी थी पर राष्ट्रपति शासन की मांग अवश्य करनी थी। उन्होंने दावा किया कि इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी का कोई मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं होगा फिर भी भाजपा जीत हासिल करके सरकार बनाएगी।
0 टिप्पणियाँ