हनुमानगढ़-विश्वास कुमार।
हनुमानगढ़ के टाउन थाने में हत्या और SC-ST एक्ट की धाराओं में दर्ज मुकदमे में पीड़ित ने जांच अधिकारी बदलने की मांग की है। इसको लेकर पीड़ित पक्ष के लोगों ने एसपी को ज्ञापन सौंपा। पीड़ित ने कहा कि जांच अधिकारी और पुलिस एफआईआर को सड़क दुर्घटना मान रही है। जबकि उसके भाई का मर्डर किया गया है। उनको इस जांच अधिकारी से किसी प्रकार से न्याय की उम्मीद नही है। सोनू पुत्र पप्पूराम नायक निवासी अंबेडकर कॉलोनी ने बताया कि 19 दिसंबर 2022 को उसका भाई दीपक (27) भद्रकाली मंदिर में अपने दोस्तों के साथ धोक लगाने गया था। यहां मंदिर के पास विक्की, रमजान, कालू भाट, विशाल, विशाल के भाई और 1 अन्य युवक ने उसके भाई के साथ गंडासी और लाठी-डंडों से मारपीट की। मारपीट में उसके भाई के सिर में गंभीर चोट लगी थी और उसके भाई की इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले की जांच SC-ST सेल सीओ अरुण कुमार कर रहे हैं। सोनू के अनुसार आरोपी आर्थिक व राजनीतिक रूप से प्रभावशाली व्यक्ति है। जांच अधिकारी की ओर से एफआईआर में बताए गए सही तथ्यों पर जांच नहीं कर मामले को तोड़ा मरोड़ा जा रहा है। उसके भाई का मर्डर किया गया है, जबकि पुलिस इसको सड़क दुर्घटना मान रही है। ऐसे में उनको जांच अधिकारी से किसी प्रकार से न्याय की उम्मीद नहीं है। उन्होंने टाउन पुलिस थाना में दर्ज एफआईआर की जांच किसी अन्य अधिकारी से करवाने की मांग की।जांच अधिकारी SC-ST सेल सीओ अरुण कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। मामले को लेकर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
0 टिप्पणियाँ