हनुमानगढ़-विश्वास कुमार।
हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा कस्बे में नोट फेंक महिला को गलत काम का ऑफर करने वाले आरोपी को एक वर्ष की कोर्ट ने सजा सुनाई है। मामला हनुमानगढ़ के पीलीबंगा थाना क्षेत्र 2016 का है।जहां एक महिला द्वारा पीलीबंगा थाने मे रपट दर्ज करवाई गईं थी की भूपराज पुत्र जसराज निवासी निहालपुत,पीलीबंगा द्वारा उसके सामने कुछ नोट फेंक उसको गलत काम के लिए बोला गया था और उसके द्वारा मना करने पर जातिसूचक गालियां निकाली गईं। पीलीबंगा पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जाँच शुरु की और आरोप सिद्ध पाए जाने पर आरोपी को गिरफ्तार किया। जिस पर 
विशिष्ट न्यायाधीश धनपत माली द्वारा करीब 7 वर्ष बाद एक वर्ष की सजा सुनाई गईं और जुर्माना भी लगाया गया है। जुर्माना अदा नहीं करने पर अतिरिक्त कारावास भी भुगतान पड़ेगा। विशिष्ट लोक अभियोजक दुलीचंद चांवरिया ने राज्य सरकार की तरफ से पैरवी की थी। इस तरह का क्षेत्र का ये पहला मामला बताया जा रहा है।