चित्तौड़गढ़-गोपाल चतुर्वेदी।
चित्तौड़गढ़ में जिला परिवहन विभाग में बुधवार को पिछले एक सप्ताह से चल रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन हुआ। इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी प्रवीणा चारण और एआरटीओ ओम प्रकाश बेरवा ने पूरे सप्ताह के दौरान आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरण किए। इसके बारे में जानकारी देते हुए जिला परिवहन अधिकारी प्रवीणा चारण ने बताया कि परिवहन विभाग की ओर से 11 से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। इस दौरान विभाग की ओर से कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बालक बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। उन्होंने बताया कि पूरे सप्ताह के दौरान निबंध, चित्रकला, स्लोगन प्रतियोगिताओ के अलावा कई अन्य प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। जिनके विजेताओं को आज सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन अवसर पर पुरस्कार का वितरण किया गया। इस पूरे सप्ताह के दौरान विभाग के साथ चिकित्सा विभाग के कार्मिकों सराहनीय कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर एआरटीओ ओम प्रकाश बेरवा,  इंस्पेक्टर विक्रम सालवी सहित विभाग के कई अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।