उदयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
उदयपुर जिले में दिल को झकझोर देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एक पत्नी ने पति की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी महिला ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ मिलकर पिता के शव को घर के आंगन में दफना दिया। इस पूरे मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया।दरअसल पूरा मामला उदयपुर के परसाद थाना इलाके का बताया जा रहा है। यहां मृतक के बड़े भाई ने थाने में रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट मे बताया की रूपलाल मीणा के कई दिनों से घर में नजर नहीं आने पर मृतक की पत्नी और भाभी से इस बारे में पूछा लेकिन उन्होंने कोई संतोषपूर्ण जवाब नहीं दिया। आसपास के लोगों के पूछने पर मृतक की पत्नी ने रूपलाल मीणा के घर से बाहर रोजगार के लिए जाने की बात कही। कुछ दिनों बाद भी उसके नहीं आने पर पिछले दिनों उसके थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई, लेकिन सोमवार को जब भाई और अन्य लोग खेत पर पहुंचे तो उन्हें कुछ बदबू आने लगी। इसके बाद इस पूरे मामले की पुलिस को सूचना दी गई तो टीम के मौके पर पहुंची। जमीन के ऊपर पड़े पत्थर को हटाकर देखा तो इंसान की खोपड़ी और कंकाल और कुछ हड्डियां नजर आईं जिस पर आरोपी की पत्नी शारदा से इस बारे में सख्ती से पूछा गया तो वह डर गई और अगले दिन वहां से भाग गई। इस मामले को लेकर जब पुलिस ने फरार शारदा को गिरफ्तार किया तो उसने पूरी कहानी उगल दी। शारदा ने बताया कि अपने दो नाबालिग बच्चों के साथ मिलकर घर के ही पास के आंगन में गड्ढा खोदकर पति का शव दफना दिया ताकि हत्या के बारे में किसी को पता न लगे। पुलिस अधिकारी सराड़ा ने बताया कि करीब 1 महीने पहले पति शराब पीकर घर आया था। ऐसे में पत्नी पर चरित्र पर आरोप लगाते हुए उस पर कुल्हाड़ी से हमला करने की कोशिश की। ऐसे में पत्नी ने कुल्हाड़ी छीन कर पति पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान पत्नी ने गला दबाकर पति को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी महिला ने अपने नाबालिग बच्चों के साथ लाश को ठिकाने लगाने के लिए घर के आंगन में गड्ढा खोदा और फिर उसमें दफना दिया। इसके ऊपर पत्थर रख दिए।लेकिन करीब 1 महीना बीत जाने के बाद जब उसमें बदबू आने लगी। आरोपी महिला घबरा गई क्योंकि उसे डर था कि उसके दोनों बेटे जो अहमदाबाद में काम करते थे घर आएंगे तो मामला खुल सकता है। ऐसे में महिला ने घबराकर मृतक के शव को घर के आंगन से बाहर निकाल कर खेत में दफना दिया। हालांकि एक महीना बीत जाने के कारण शव काफी क्षत विक्षत हो गया था। ऐसे में शरीर के आधे हिस्से को घर के आंगन में जबकि आधे हिस्से को खेत में दफना दिया। सोमवार को पुलिस ने मृतक के खेत से उसके शरीर के ऊपर के हिस्से को बरामद किया। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच करने में जुटी हुई है।
0 टिप्पणियाँ