श्रीगंगानगर-राकेश मितवा।
श्रीगंगानगर के विजयनगर में गुरूवार को उस समय हड़कंप मच गया जब सफाई करते वक्त नाले में सेना का जिंदा बम मिला। सेना के बम मिलने की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। बंब की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मुख्य सड़क पर बेरीगेट लगाकर यातायात को एहतियातन बंद करवा दिया गया।घटना के अनुसार विजयनगर में नगर पालिका द्वारा नाला गैंग के सदस्यों द्वारा मिड्ढा स्कूल के पास बड़े नाले की सफाई का कार्य चल रहा था । इसी दौरान सफाई करते हुए सफाई कर्मचारी को नाले में कोई भारी वस्तु मिली। काफी भारी होने के कारण जेसीबी से बाहर निकाल कर देखा गया तो वह सेना का बम था।सेना के बम को देखकर सभी कर्मचारियों के होश उड़ गए ,मौके पर तुरंत नगरपालिका के ईओ मिल्खराज चुघ बुलाया गया। बड़ी सफाई से सुरक्षित तरीके से बम को एक साइड में रखवाया गया है। इस घटना की सूचना सेना के अधिकारियों को भी दी गई है।नगरपालिका के ईओ मिल्ख राज ने बताया कि नाले में जो जेसीबी के जरिए एहतियातन अब और ज्यादा गहराई से सफाई की जा रही है।संभावना है कि नाले में कोई बंब जैसी चीज ओर मिले। इसलिए अब जेसीबी सफाई की जा रही है। गौरतलब है कि जहां सफाई का कार्य चल रहा है उसी के पास कबाड़ की दुकान भी है। संभावना है कि बम का यह हिस्सा कबाड़ में बिकने आया था और बाद में कहीं नाले में डाल दिया गया। सफाई गैंग के सदस्य शिवलाल का कहना है कि आम दिनों की तरह ही वह मिड्ढा स्कूल के पास आज सफाई कार्य में लगे हुए थे। जब अंदर से भारी चीज दिखी तो उसे उठाकर बाहर निकालने की कोशिश की गई, मगर काफी भारी होने के कारण उठी नहीं। बाद में जेसीबी के जरिए उसे उठाकर के बाहर रखा गया वजन में काफी भारी है।आम आदमी बंब अकेला उठा नहीं सकता इसलिए जेसीबी मंगवाई गई थी। जेसीबी से मंगवा कर अलग रखवा दिया गया है।नगर पालिका के ईओ मिल्खराज का कहना है कि विजय नगर में सफाई अभियान नगर पालिका द्वारा चलाया गया है इसी दौरान आज एक कर्मचारी से सूचना मिली की सफाई के दौरान सेना का बम नाली में मिला है। उन्होंने तुरंत इस बाबत पुलिस को सूचना देकर बम पुलिस सुपुर्द करवा दिया गया है ।अब आगे की कार्यवाही सेना के वरिष्ठ अधिकारी इस बारे में करेंगे।