नागौर ब्यूरो रिपोर्ट।
नागौर जिले के कुचामन सिटी में डीडवाना रोड पर बिना चालक दौड़ते ट्रेलर ने सड़क पर कहर बरपा दिया। सामने से अनियंत्रित ट्रेलर आता देख बदहवास लोग इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान ट्रेलर ने कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रेलर कुछ दूर जाकर डिवाइडर से टकराकर रुक गया। घटना के बाद मौके पर भीड़ जुट गई। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। जानकारी के मुताबिक डीडवाना की और से शहर में आ रहे एक ट्रोले के ब्रेक फेल हो गए। इसका पता चलते ही चालक ने ट्रेलर से कूद गया। ढलान होने के कारण बिना चालक के ही ट्रेलर यमराज बनकर दौड़ने लगा। बिना चालक ट्रेलर को सड़क पर अनियंत्रित गति से दौड़ते देखकर लोग इधर-उधर भागने लगे। ट्रेलर ने थार, ब्रेजा और क्रेटा गाड़ियों के साथ कई बाइकों को अपनी चपेट में ले लिया। ये घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गयी।गनीमत रही की कोई जनहानि इस दौरान नहीं हुई। चश्मदीदों ने बताया कि शहर के डीडवाना रोड से आ रहे एक ट्रेलर के ब्रेक एसबीआई बैंक के पास फेल होने से ट्रेलर अनियंत्रित हो गया। चालक ने अपनी जान बचाने के लिए गाड़ी को ढलान पर छोड़कर छलांग लगा दी। इसके बाद अनियंत्रित ट्रेलर ने गावड़िया हॉस्पिटल के पास खड़ी गाड़ियों के साथ दो बाइक को भी चपेट में ले लिया। गनीमत रही कि बाइक सवारों ने कूदकर अपनी जान बचा ली। ट्रेलर डिवाइडर से जाकर टकरा गया औऱ रुक गया। घटना के बाद मौके पर भीड़ जुट गई। घटना के बाद डीडवाना रोड पर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलने पर कुचामन पुलिस मौके पर पहुंची और जाम खुलवाया।