जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
जयपुरिया इंस्टीटयूट ऑफ मैनेजमेंट, जयपुर की ओर से दो दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का समारोहपूर्वक समापन हो गया। अंतिम दिन विभिन्न कॉलेजों और संस्थानों के बीच सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले हुए। समापन समारोह में राजस्थान टीम के कराटे कोच व राष्ट्रीय कराटे टीम के पूर्व सदस्य केशव सिंह व डॉली मुख्य अतिथि थे। कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. प्रभात पंकज ने बताया कि स्पोर्ट्स मीट में देशभर के लगभग 40 से अधिक कॉलेजों के खिलाड़ियों ने विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लिया।
उन्होंने बताया कि महारानी कॉलेज (बास्केटबॉल-गर्ल्स), आत्माराम कॉलेज (बास्केटबॉल-बॉयज), जयपुरिया, जयपुर(गली क्रिकेट-बॉयज), महाराजा कॉलेज (टेबल टेनिस-बॉयज), जयपुरिया, जयपुर (टेबल टेनिस-गर्ल्स डबल्स), एपेक्स यूनिवर्सिटी (टेबल टेनिस-बॉयज डबल्स), विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी (फुटसल), जयपुरिया जयपुर (कैरम-गर्ल्स एंड बॉयज), जेईसीआरसी (लॉन्ग जंप-बॉयज), आर्य कॉलेज (हाई जंप-बॉयज), जयपुरिया जयपुर (लॉन्ग जंप और हाई जंप-गर्ल्स), मणिपाल यूनिवर्सिटी (वॉलीबॉल-बॉयज), जयपुरिया जयपुर (साइबर गेम्स) जीती। गली क्रिकेट की ब्यॉज की विजेता जयपुरिया, जयपुर टीम ने अपनी प्राइज मनी एक जरूरतमंद के उपचार के लिए दान कर दी। स्पोटर्स मीट का आयोजन कॉलेज की स्पोर्ट्स कमेटी और डेजर्ट डेविल्स क्लब द्वारा डॉ. श्रीकांत गुप्ता और देवेश वशिष्ठ के समन्वय से किया गया। इस स्पोर्ट्स मीट के प्रायोजक मुस्कान ऑयल इंडस्ट्रीज, एसीटी फाइबर नेट, हंटर हाइकर्स और शेड्स सैलून थे।