जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
हरिश्चन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान के महानिदेशक हेमन्त गेरा ने संस्थान परिसर का निरीक्षण किया और वहाँ विभिन्न विभागों के अधिकारियों व संस्थाओं के पदाधिकारियों को दिये जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। महानिदेशक ने कहा कि हरिश्चन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान का नाम प्रशिक्षण क्षेत्र में पूरे देश में सर्वोच्च स्थान पर है। उन्होंने कहा कि हम सभी को यहां आयोजित होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम व शिविरों को और अधिक उपयोगी बनाने का सामूहिक प्रयास करना चाहिए तथा निर्धारित प्रशिक्षण केलेण्डर के अनुरूप ही प्रशिक्षिण होने चाहिए। इस दौरान उच्च व तकनीकि शिक्षा एवं आयोजना विभाग के प्रमुख शासन सचिव भवानी सिंह देथा, संयुक्त सचिव मनीष गुप्ता, इण्डियन इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट उदयपुर के निदेशक डॉ. अशोक बनर्जी भी साथ थे। इस मौके पर रीपा के अतिरिक्त निदेशक प्रशासन विष्णु गोयल, प्रबन्ध अध्ययन केन्द्र के पंजीयक एन. आर. पारीक, वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. रिपुन्जय सिंह, प्रभारी अधिकारी डॉ. गुल फिरदोस ने रीपा के पटेल भवन का निरीक्षण कराया और वहां चल रहे राजस्थान शहरी विकास केन्द्र, की गतिविधियों के अतिरिक्त मॉर्डन क्लासरूम व अन्य उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी दी।
0 टिप्पणियाँ