सवाई माधोपुर-हेमेंद्र शर्मा।
सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के साहूनगर सीमेंट फैक्ट्री स्थित सामुदायिक भवन पर संचालित इंदिरा रसोई के तथाकथित कार्मिकों द्वारा सामुदायिक भवन के सामने ही रहने वाले भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह भाया के परिवार पर देर रात्रि को हमला कर मकान में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है । हमले के दौरान मकान के बाहर रखे सारे सामानों को क्षतिग्रस्त भी कर दिया गया। घर के बाहर निकलते ही परिवार के लोगों पर भी हमला किया गया। लेकिन तभी आसपास पड़ोस के लोग भी बीच-बचाव को आए और हमला करने वाले तथाकथित आरोपियों को लोगों ने खदेड़ कर भगा दिया। सुबह सवेरे से पीड़ित भाजपा नेता द्वारा मानटाउन थाने में मुकदमा दर्ज करवाने को लेकर पड़ाव डाला गया है। ऐसे में मामले को राजनीतिक रूप से भी जोड़कर देखा जा रहा है । पीड़ित पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह भाया ने आरोप लगाते हुए कहा कि सामुदायिक भवन में संचालित इंदिरा रसोई के कार्मिकों को स्थानीय विधायक का संरक्षण प्राप्त है तथा विधायक की शह पर ही उन्होंने हमला किया है। ऐसे में हमला करने वाले आरोपियों की ओर से रात्रि को ही मानटाउन थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।लेकिन पीड़ित पक्ष की ओर से मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि जब तक मुकदमा दर्ज नहीं किया जाएगा । तब तक वह थाना परिसर में ही पड़ाव डाले रखेंगे।
0 टिप्पणियाँ