जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने जी क्लब पर फायरिंग करने वाले बदमाशों जयदीप. संदीप और ऋषभ को गिरफ्तार कर लिया है। जयपुर कमिश्नरेट पुलिस के अनुसार बदमाश जयपुर में फायरिंग की वारदात को अंजाम देने के बाद आगरा भाग गए थे जहाँ आगरा पुलिस ने इन्हें दबोच लिया। देर रात जयपुर पुलिस को इत्तिला दी गई जिस पर जयपुर कमिश्नरेट पुलिस टीम इन्हे लेने आगरा पहुँच गई। वापसी में खो नागोरियान के पास इन तीनों ने फरार होने की कोशिश की तो पुलिस और इन बदमाशों के बीच गोलियां चलीं। इसी गोलीबारी में ये तीनों बदमाश घायल हो गए जिन्हें बाद में पुलिस एसएमएस अस्पताल लेकर आ गई। बदमाशों के कब्जे से 3 भारत निर्मित पिस्तौल, 6 मैगज़ीन और 7 कारतूस मिले हैं। ये वही हथियार हैं जिनका उपयोग जी क्लब पर फायरिंग में किया गया था। फिलवक़्त तीनों अस्पता; में भर्ती हैं और इनका इलाज किया जा रहा है। मामले की नज़ाकत को देखते हुए एसएमएस अस्पताल में सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए हैं।
0 टिप्पणियाँ