सिरोही ब्यूरो रिपोर्ट।
प्रदेश के हिल स्टेशन माउंट आबू में साल के अंतिम दिन और नववर्ष के स्वागत में शरद महोत्सव के तीसरे दिन अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जोकि 31 दिसंबर देर रात तक जारी रहा। माउंट आबू में तीन दिवसीय शरद महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए है। महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताएं और लोक-कलाकारों की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। देश के अलग-अलग हिस्सों से आए सैलानियों ने इस महोत्सव का लुत्फ उठाया। साथ ही इस.आयोजन के लिए राज्य सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की भी जमकर तारीफ की। वही पर्यटन स्थल माउंट आबू की सर्द वादियों में जब लंगा गायक कुतले खान के सुरीले सुर गूंजे तो पर्यटक खुशी से झूम उठे। वही माउंट आबू एसडीएम राहुल जैन और उनकी पत्नी भी अपने आप को झूमने से रोक नहीं सकी। कुतले खान की एक के बाद एक शानदार प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कव्वालीदमा दमा मस्त कलंदर...और घूमर जैसे गीतों की प्रस्तुतियों से वहां उपस्थित सभी लोगों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। वहीं गायिका रजिया सुल्तान ने अपने पंजाबी सॉन्ग से दर्शकों की खूब तालियां बटौरी।