सवाई माधोपुर-हेमेन्द्र शर्मा।
सवाई माधोपुर जिले के चौथ जब का बरवाड़ा कस्बे में संकट चतुर्थी के अवसर पर लाखों की तादाद में श्रद्धा का सैलाब उमड़ पडा। कोने-कोने से श्रद्धालु सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा कस्बे में पहुंचे जहां हर किसी के मन में एक ही ललक थी चौथ माता के दर्शन करने की।श्रद्धालुओं को कई किलोमीटर दूर की पैदल चाल के अलावा 1000 फीट की दुर्गम चढ़ाई भी माता के दर्शनों के लिए चढनी पड़ी। लेकिन फिर भी श्रद्धालुओं की अटूट आस्था के चलते श्रद्धालुओं की राह की परेशानियां बेहद बोनी साबित हुई।श्रद्धालुओं के लिए जिला प्रशासन द्वारा सुविधाओं का विशेष रुप से ख्याल रखा गया।
इसके अलावा मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा के भी कड़े बंदोबस्त किए गए। समुचे मेले परिसर में पुलिस के 1200 जवान तैनात किए गए। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया। इसके अलावा आरएसी की 3 बटालियन भी मेले में सुरक्षा बतौर तैनात की गई। संकट चतुर्थी के अवसर पर मेले में ढाई लाख से अधिक लोगो ने माता के दर्शन किये। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जगह जगह भक्तों द्वारा भंडारे लगाकर निशुल्क प्रसादी का भी वितरण किया गया। यह मेला आगामी 14 जनवरी तक चलेगा।