पाली-मनोज शर्मा।
पाली जिले की रोहट पंचायत समिति के गांव निम्बली में 4 से 10 जनवरी तक आयोजित होने वाली 18वी राष्ट्रीय स्काउट-गाइड जम्बूरी की तैयारियों की समीक्षा बैठक स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य की अध्यक्षता में जम्बूरी स्थल पर हुई। इसमें जोधपुर संभागीय आयुक्त के.सी. मीणा, शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल, भारत स्काउट गाइड के निदेशक राजकुमार कौशिक, जेवीवीएनएल एमडी सहित सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थिति रहे। स्टेट चीफ कमिश्नर आर्य ने जम्बूरी आयोजन को लेकर अब तक की विभागवार कामकाजों की प्रगति जांची। रीको से रोड़ निर्माण, पानी की टंकी निर्माण आदि की जानकारी ली। पीडब्ल्यूडी से एरिना, ग्रेवल रोड़, इंटरनल बिजली लाइन्स, स्टेज रैम्प सहित सभी कामों के बारे में जानकारी लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए।
सुलभ इन्टरनेशनल से शौचालय-स्नानागार निर्माण की जानकारी लेते हुए स्वच्छता का पूर्ण ध्यान रखने के निर्देश दिए। पीएचइडी से पाइप लाइन की प्रगति जानकर सभी छोटे बड़े बकाया काम त्वरित रूप से पूरे करने को कहा। आर्य ने परिवहन विभाग एवं रोडवेज से स्काउट-गाइड के आने जाने और भ्रमण की व्यवस्थाओं का फीडबैक लेते हुए जरूरी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने को कहा। चिकित्सा विभाग, रसद , डेयरी, आदि विभागों से भी जानकारी ली। आर्य ने कहा कि जम्बूरी होना राजस्थान के लिए सौभाग्य की बात है । इसे सफल बनाना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि अब तक की तैयारियों को लेकर मैं कह सकता हूँ कि राजस्थान जम्बूरी की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है। संभागीय आयुक्त के.सी मीणा ने जम्बूरी के दौरान हर विभाग के प्रभारी अधिकारी से समन्वय कर किसी भी तरह के इशू को त्वरित निस्तारित करने अथवा उच्चाधिकारियों के ध्यान में लाने के लिए एडीएम सिलिंग पाली को नोडल प्रभारी नियुक्त किया। साथ ही उन्होंने जोधपुर गैस त्रासदी से सबक लेते हुए जम्बूरी स्थल पर विशेष सावधानी बरतने, अधिकारियों के स्वयं जाकर एक-एक चीज की जांच करने, सूर्यकिरण प्रदर्शन के मद्देनजर जम्बूरी स्थल के आसपास की भी प्रकार के कचरे की डंपिंग नहीं होने देने आदि के निर्देश दिए। शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने भी विचार व्यक्त किये।
भारत स्काउट गाइड निदेशक राजकुमार कौशिक ने इस जम्बूरी की व्यवस्थाओं को अब तक की श्रेष्ठ बताया। साथ ही सभी अधिकारियों को बच्चों के केम्प में पहुंच कर व्यवस्थाएं देखने की बात कही।उदयपुर कलेक्टर ताराचंद मीणा ने आगंतुकों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क बनाने, नियंत्रण कक्ष स्थापित करने, वन एवं पशुपालन विभाग की भी टीम तैयार रखने, डिवीजन लेवल के सभी अधिकारियों को आगामी दो दिन के लिए जम्बूरी की कार्य व्यवस्था के लिए नियुक्त करने, ड्रोन सिक्युरिटी सुनिश्चित करने, बालिकाओं के लिए सेनेटरी नेपकिन और उनके निस्तारण की व्यवस्था रखने, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के माध्यम से जम्बूरी का व्यापक प्रचार प्रसार करने की बात कही। जयपुर से आए अखिल शुक्ला ने साहसिक गतिविधियों की तैयारियों की जानकारी देते हुए संतोष व्यक्त किया। प्रारम्भ में जम्बूरी कॉर्डिनेटर टीकमचंद बोहरा ने सभी अतिथियों का स्काउट स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया।
जम्बूरी में सभी बच्चों को निशुल्क दूध।
बैठक में राज्य मुख्य आयुक्त आर्य ने जम्बूरी स्थल पर सभी बच्चों को दूध निःशुल्क उपलब्ध कराने के लिए डेयरी प्रबंधन से चर्चा की। इस बीच उदयपुर जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा से निःशुल्क दूध के लिए सीएसआर से डेयरी को बजट उपलब्ध कराने की बात कही। इसके अलावा बाहर से आ रहे स्काउट-गाइड को जोधपुर और पाली में जिला प्रशासन की ओर से फूड पैकेट्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं। परिवहन विभाग निजी बस संचालकों के सहयोग से उन्हें निःशुल्क जम्बूरी स्थल तक पहुंचाने की व्यवस्था कर रहा है।
यह भी रहे मौजूद।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन चंद्रभानसिंह भाटी, एडीएम सिलिंग जब्बरसिंह, सीईओ दीप्ति शर्मा, स्काउट संयुक्त निदेशक अमरबहादुर छेत्री, राज्य संगठन आयुक्त बाबूसिंह राजपुरोहित, पूर्णसिंह शेखावत, सीईओ स्काउट गोविंद मीणा सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
बारीकी से जांची तैयारियां।
बैठक के बाद आर्य सहित सभी अधिकारियों ने पूरे जम्बूरी स्थल का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया। एक-एक पॉइंट पर पहुंच कर सभी तरह की व्यवस्था जांचते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
0 टिप्पणियाँ