जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
मुख्य सचिव उषा शर्मा की अध्यक्षता में शासन सचिवालय में एग्रीस्टैक स्टीयरिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में एग्रीस्टैक प्रोजेक्ट को लेकर केन्द्र एवं राज्य सरकार के अधिकारियों ने विचार-विमर्श किया।मुख्य सचिव ने राज्य में इस प्रोजेक्ट के तहत चलाए जा रहे पायलट प्रोजेक्ट की प्रगति की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को डिजिटल तकनीक से जोड़ने के लिए शुरू किए गए इस प्रोजेक्ट पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक से जुड़े केन्द्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय के सलाहकार राजीव चावला ने इस प्रोजेक्ट के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व अपर्णा अरोरा, प्रमुख शासन सचिव सहकारिता श्रेया गुहा, प्रमुख शासन सचिव कृषि दिनेश कुमार, कृषि आयुक्त कानाराम सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।