धौलपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
कुख्यात डकैत केशव गुर्जर की गिरफ्तारी के बाद धौलपुर पुलिस को तब और सफलता मिली जब उसने केशव के दो साथियों बंटी पंडित और नरेश गुर्जर को भी गिरफ्त में ले लिया। ये दोनों 5 - 5 हजार के इनामी डाकू हैं और पुलिस ने इनके पास से एक पचफेरा राइफल, एक ाथफेरा राइफल और 10 कारतूस बरामद किए। उल्लेखनीय है ये दोनों डाकू रविवार को पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के समय फरार होने में सफल हो गए थे। एसपी धर्मेंद्र सिंह ने नेतृत्व में हुई इस मुठभेड़ में केशव गुर्जर के पेअर में गोली लगी थी और उसे पकड़ लिया गया था। मुठभेड़ के बाद से ही पुलिस इन दोनों डकैतों को पकड़ने के लिए जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाए हुए थी। अंततः इन दोनों को बाड़ी सदर इलाका के मुंड पूरा का माला के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
0 टिप्पणियाँ