करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने 26 जवनरी 2023 से प्रारंभ हो रहे राजीव गांधी शहरी ऑलंपिक खेलों का उपखंड अधिकारी, नगर परिषद आयुक्त, अधिशाषी अधिकारी व शिक्षा एवं जिला खेल अधिकारी को समन्वयता के साथ कार्य योजना बनाकर समस्त तैयारिया समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये। जिला कलेक्टर सोमवार को वीसी के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। उन्होने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा जिले मे खिलाडियों के पंजीकरण के आवंटित लक्ष्यों को निर्धारित अंतिम तिथी 21 जनवरी 2023 तक शत प्रतिशत पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें। उन्होने इस कार्य के लिये नगर परिषद हिण्डौन व करौली एवं नगर पालिका क्षेत्र टोडाभीम व सपोटरा मे वार्ड वाईज अधिकारियों एवं कार्मिक नियुक्त कर इच्छुक खिलाडियों का पंजीकरण करवाने के निर्देश दिये। उन्होने संबंधित अधिकारियों को ऑलंपिक खेल शुरू होने से पूर्व खेल स्थान का चयन करने, पेयजल, टैंट, खेल सामग्री सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाऐं समय सीमा मे पूर्ण करने के निर्देश भी दिये। उन्होने बताया कि नगर पालिका, नगर परिषद खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन 26 से 31 जनवरी 2023 तक किया जायेगा। इस दौरान आयोजित किये जाने वाले कुल 7 खेलों मे बालक बालिका वर्ग मे कबड्डी, टेनिस बॉल क्रिकेट, बॉलीवाल, फुुटवाल, बास्केट बॉल, एथलेटिक्स, 100मी0, 200मी. व 400 मी. बालिका वर्ग मे खो-खों के मुकाबले होगें। प्रतियोगिताऐं तीन स्तर नगर निकाय, जिला स्तर एवं राज्य स्तर पर होंगी।उन्होने आयोजित खेलों के दौरान स्टेडियम मे मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, पालनहार योजना, बाल गोपाल योजना, इंदिरा रसोई, इंदिरा गांधी शहरी गारंटी रोजगार योजना सहित अन्य योजनाऐं सहित विभिन्न विभागोें की संचालित फलैग्शिप योजनाओं की जानकारी बैनर सहित अन्य माध्यमों द्वारा आमजन को प्रदान करने की बात कही। उन्होने इस अवसर पर अति. जिला कलेक्टर मुरलीधर प्रतिहार, जिला शिक्षा अधिकारी भरतलाल मीना, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार मीना, जिला खेल अधिकारी सहित अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।