चित्तौड़गढ़-गोपाल चतुर्वेदी।
सहकारिता चुनावों को लेकर चित्तौड़गढ़ जिले में बड़ा अपडेट आया है। सरकार ने गत दिनों आदेश जारी कर के चित्तौड़गढ़ केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह खोर को हटाते हुए प्रशासक नियुक्त कर दिया गया था। इस आदेश के खिलाफ खोर ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय से सरकार के आदेश पर स्टे मिला है। इसके बाद लक्ष्मणसिंह खोर सीकेएसबी बैंक के चेयरमैन बने रहेंगे। ऐसे में उन्होंने शनिवार को पुनः पदभार ग्रहण किया है। इस दौरान चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभानसिंह आक्या सहित भाजपा के अन्य जनप्रतिनिधि भी बैंक पहुंचे थे। इस दौरान चित्तौड़गढ़ विधायक ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा जो जिस तरह से राजस्थान सरकार की ओर से सरकारी बैंकों के बोर्ड को भंग करके प्रशासक की नियुक्ति करना एक गलत कदम है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के माध्यम से चुने हुए अध्यक्ष सभी सहकारी बैंकों में अच्छा कार्य कर रहे थे लेकिन सरकार ने द्वेषता पूर्ण तरिके से सीकेएसबी बैंक के बोर्ड को भंग कर दिया था। जिस पर मामले को अदालत में चुनौती दी गई। वहां से फैसला आने के बाद आज एक बार फिर से अध्यक्ष के पद पर लक्ष्मण सिंह खोर पदभार ग्रहण किया है। उन्होंने कहा कि अन्य भंग किए हुए बोर्ड पर भी शीघ्र निर्णय आने की संभावना है और एक बार फिर से उनमें अध्यक्ष कार्यभार संभालेंगे। उन्होंने कहा कि अब एक बार फिर से चुनाव की प्रक्रिया शीघ्र संपन्न होगी।जानकारी में सामने आया है कि ग्राम सेवा सहकारी समिति के चुनाव जिले में चल रहे हैं। चित्तौड़गढ़ केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह खोर का कार्यकाल पहले ही पूरा हो चुका था। लेकिन चुनाव होने तक वह पद पर बने हुए थे। वही दिसंबर माह के आखिरी सप्ताह में राज्य सरकार ने एक आदेश जारी करते हुए सहकारी बैंकों में लगे अध्यक्ष को पद से हटाने का आदेश देते हुए प्रशासक नियुक्त किए थे। ऐसे में चित्तौड़गढ़ केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह तथा भूमि विकास बैंक चित्तौड़गढ़ के चेयरमैन कमलेश पुरोहित को हटाते हुए इन बैंकों की बागडोर चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर के हाथ में आ गई थी। राज्य सरकार के इस आदेश के खिलाफ चेयरमैन लक्ष्मणसिंह ने न्यायालय की शरण ली थी। ऐसे में न्यायालय ने राज्य सरकार के आदेश पर स्टे दे दिया। न्यायालय के आदेश के अनुसार लक्ष्मणसिंह खोर पद पर बने रहेंगे। न्यायालय का आदेश मिलने के बाद के चेयरमैन लक्ष्मणसिंह और उनके समर्थकों में खुशी देखी गई। आदेश की प्रति मिलने के बाद खोर शनिवार को करीब 12 बजे चित्तौड़गढ़ केंद्रीय सहकारी बैंक पहुंचे। उन्होंने पुनः पदभार ग्रहण किया। इस दौरान बैंक डायरेक्टर के अलावा भाजपा जिला महामंत्री व भूमि विकास बैंक के चेयरमैन कमलेश पुरोहित, नगर परिषद सभापति सुशील शर्मा, लोकेश त्रिपाठी, सरपंच गणेश साहू व रणजीत सिंह, आईटी सेल मीडिया प्रभारी राजन माली सहित अन्य पदाधिकारियों ने लक्ष्मण सिंह खोर अभिनंदन किया। इस दौरान चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभानसिंह आक्या भी बैंक पहुंचे और पुनः पद भार ग्रहण करने पर लक्ष्मणसिंह को गुलदस्ता भेंट करके शुभकामनाएं दी।