चित्तौड़गढ़ - गोपाल चतुर्वेदी।
केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर चित्तौड़गढ़ पहुंचे जहां पर उन्होंने सांसद खेल महाकुंभ का उद्घाटन किया। इस दौरान सांसद सीपी जोशी, जिला कलेक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री नरपत सिंह राजवी, चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह, जिला प्रमुख डॉक्टर सुरेश धाकड़, सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। मंच पर सांसद सीपी जोशी ने स्वागत उद्बोधन दिया इस खेल महाकुंभ में 122 टीमें कबड्डी क्रिकेट वॉलीबॉल और एथलीट प्रतियोगिताओं में भाग ले रही है।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने खेल महाकुंभ का ध्वजारोहण करते हुए चित्तौड़गढ़ में बनने वाले साडे चार करोड़ की लागत के इंडोर स्टेडियम का शिलान्यास किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पूर्व में खेलों का बजट 860 करोड़ था जिसे बढ़ाकर देश की मोदी सरकार ने 3000 करोड़ कर दिया है। वहीं खेलो इंडिया फिट इंडिया मूवमेंट को लेकर देश में 1000 खेलो इंडिया केंद्रों का शुभारंभ किया जा रहा है जिनमें से 750 केंद्र बन कर तैयार हो चुके हैं। इसी के साथ खेल प्रतिभाओं को अवसर देने के लिए सरकार उन्हें दिए जाने वाले भत्तों मैं बढ़ोतरी की गई है। सरकार मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को अलग से सुविधाएं देकर अतिरिक्त खर्च भी कर रही है। इसी के साथ उन्होंने घोषणा भी की की इनडोर स्टेडियम को 14 महीने में पूरा किया जाए, उसके बाद चित्तौड़गढ़ के सिंथेटिक ट्रेक की मांग को भी पुरा किया जाएगा। वही उन्होंने ई रिक्शा के जरिए सांसद जोशी, विधायक चंद्रभान सिंह के साथ केंद्रीय खेल मंत्री ने ई-रिक्शा में बैठकर खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनका उत्साहवर्धन किया।
0 टिप्पणियाँ