जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 के हाल ही नियुक्त टीम नवोदय 2023-24 के तहत डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो. डा. निर्मल कुनावत ने रो. संजय कौशिक को डिस्ट्रिक्ट सैक्रेटरी इवेंट प्रमोशन नियुक्त किया। रो. संजय कौशिक पिछले तकरीबन 13 वर्ष से रोटरी में सक्रिय रूप से कार्यरत हैं और रोटरी क्लब जयपुर रॉयल के अध्यक्ष एवं डिस्ट्रिक्ट के सहायक प्रांतपाल सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर रहकर अपनी सेवायें दे चुके हैं। रो. संजय कौशिक की इस नियुक्ति के लिए रोटरी क्लब जयपुर रॉयल के वरिष्ठ सदस्य रोटेरियन रवि कामरा, सीए राकेश गुप्ता, अध्यक्ष अरुण बगड़िया व सचिव डॉ रोहन गुप्ता ने ढेरों बधाईयां और शुभकामनाएं दी।
0 टिप्पणियाँ