चित्तौड़गढ़-गोपाल चतुर्वेदी।
चित्तौड़गढ़ जिले के प्रभारी सचिव जोगाराम दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने शुक्रवार सवेरे जिले के सबसे बड़े जिला राजकीय श्री सांवलियाजी चिकित्सालय का निरीक्षण कर सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में चिकित्सालय के पीएमओ डॉक्टर दिनेश वैष्णव से जानकारी ली।चिकित्सालय निरीक्षण के पश्चात प्रभारी सचिव जोगाराम ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विगत 4 सालों में निरोगी राजस्थान का सपना साकार करने के उद्देश्य से हर व्यक्ति तक निशुल्क दवा और जांच योजना को शुरू किया है जिसके सार्थक परिणाम भी अब देखने को मिल रहे हैं। इसी को लेकर आज जिला राजकीय श्री सांवलियाजी चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया है जिसमें चिकित्सालय के पीएमओ डॉ दिनेश वैष्णव से मरीजों को दी जा रही सुविधाओं के साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही निशुल्क जांच योजना निशुल्क दवा योजना मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पर फीडबैक लिया गया है।