हनुमानगढ़-विश्वास कुमार।
सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को हनुमानगढ़ पहुंचेंगे और कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की बैठक लेंगे और साथ ही हनुमानगढ़ जक्शन की धान मंडी मे सभा को सबोधित करेंगे। सभा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओ मे काफ़ी जोश दिख रहा है तो वही सभा स्थल पर तैयारीयों का जायजा लेने राज्य मंत्री पवन गोदारा भी सभा स्थल पर पहुँचे और उन्होंने कहा की सभा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओ मे काफ़ी जोश है।और मुख्यमंत्री गहलोत कल हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत बैठक लेंगे और उसके बाद धान मंडी मे सभा को सबोधित करेंगे और गोदारा ने अभियान का उदेश्य बताते हुए कहा की राहुल गाँधी के नेतृत्व मे निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा के बाद हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत कांग्रेस कार्यकर्त्ता पूरे राजस्थान मे घर-घर जायेंगे और राजस्थान कांग्रेस सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएंगे और साथ ही केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियाँ से भी आमजन को रूबरू करवाएंगे।गोदारा ने बताया की सभा मे मुख्य रूप से कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंन्द्र सिंह रंधावा,प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा सहित अन्य स्थानीय नेता माजूद रहेंगे।हालांकि मुख्यमंत्री के मिनट 2 मिनट कार्यक्रम मे सभा का कार्यक्रम नही था और अभियान के तहत हनुमानगढ़ जक्शन की अग्रसेन धर्मशाला मे बैठक का कार्यक्रम ही था लेकिन अब वहाँ बैठक स्थगित कर सभा मे ही बैठक कर सभा को सबोधित करेंगे। सभा स्थल पर क़ानून व्यवस्था का जायजा लेने पुलिस प्रशासन के अधिकारी जिला कलक्टर रुक्मणि रियार व SP अजय सिंह राठौड़, ADM प्रतिभा देवठिया, SDM अवि गर्ग सभा स्थल पहुँचे और अजय सिंह राठौड़ ने बताया की पार्टी कार्यकर्त्ता अपने स्तर पर तैयारियां कर रहे है और वे भी क़ानून व्यवस्था का जायजा लेने स्थल पर पहुँचे है।दौरे को लेकर जिला कलेक्टर रूकमणि रियार ने कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर 8 अधिकारियों को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं और एक अधिकारी को आरक्षित रखा गया है।