जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने विधानसभा में कहा कि सूरजगढ़ आयुष चिकित्सालय में रिक्त पदों को चिकित्सकों की भर्ती उपरान्त प्राथमिकता से भरा जाएगा। उन्होंने कहा कि वित्त विभाग से 639 आयुर्वेद चिकित्सकों की भर्ती की स्वीकृति जारी की जा चुकी है। इसके अतिरिक्त 127 होम्योपैथी के पदों के लिए प्रस्ताव भेजा गया है तथा 140 यूनानी चिकित्सकों की भर्ती के प्रस्ताव भी प्रक्रियाधीन हैं। डॉ. गर्ग ने प्रश्नकाल के दौरान इस संबंध में विधायकों द्वारा पूछे गये पूरक प्रश्नों के जवाब में कहा कि राज्य सरकार द्वारा विगत 4 वर्षों में आयुर्वेद होम्योपैथी यूनानी और योग व नैचुरोपैथी के कुल 1 हजार 798 चिकित्सकों की भर्ती की गई है। उन्होंने बताया कि झुंझुनूं जिले में चिकित्सकों के कुल पदों में से 71.63 प्रतिशत पद भरे हुए हैं तथा 28.37 प्रतिशत रिक्त हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2021 की आयुष नीति के तहत राज्य के सभी ब्लॉकों में आयुर्वेद होम्योपैथी तथा यूनानी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चरणबद्ध रूप से आयुष चिकित्सालय खोले जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2020-21 में 58 ब्लॉक में आयुष चिकित्सालय खोले गए हैं तथा 2021-22 में 19 ब्लॉक में चिकित्सालय खोले गए हैं। इससे पहले आयुर्वेद राज्य मंत्री ने विधायक सुभाष पूनिया के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में कहा कि विधान सभा क्षेत्र सूरजगढ में पृथक उन्होंने बताया कि से होम्योपैथिक चिकित्सालय संचालित नहीं है। राजकीय ब्लॉक आयुष चिकित्सालय सूरजगढ,झुन्झुनूं में संचालित है। जिसमें होम्योपैथिक चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र सूरजगढ़ में बजट घोषणा वर्ष 2021-22 के तहत यह चिकित्सालय प्रारंभ किया गया है। उन्होंने राजकीय ब्लॉक आयुष चिकित्सालय सूरजगढ़ झुन्झुनूं में होम्योपैथिक चिकित्सा विभाग में स्वीकृत कार्यरत एवं रिक्त पदों की सूचना तथा चिकित्सालय में कुल स्वीकृत कार्यरत एवं रिक्त पदों का विवरण सदन के पटल पर रखा।
0 टिप्पणियाँ