सवाई माधोपुर-हेमेंद्र शर्मा।
सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर चोरों के हौसले बुलंद है। चोर यहां आए दिन चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है । चोर जिला मुख्यालय पर मकानों के अलावा अब मंदिरों को भी निशाना बनाने लगे हैं। पिछले कुछ दिनों में दिनों में चोर तीन से चार मंदिरों को निशाना बना चुके हैं। जिसके बाद अब चोरों ने पंचमुखी हनुमान मंदिर को निशाना बनाया है। पंचमुखी हनुमान मन्दिर के पुजारी विष्णु दास महाराज ने बताया की विगत  देर रात चोर मन्दिर की दीवार कूदकर अन्दर आए। जिसके बाद चोर हनुमान मंदिर से एक चांदी का छत्र करीब सवा किलो वजनी व एक डेढ़ किलो चांदी का अन्य छत्र चुराकर ले गए। चोर इसी के साथ यहां का दानपात्र भी चुराकर ले गए। जिसमें करीब चालीस से पचास हजार रुपए की नगदी थी।जब सुबह वे जागे तो उन्हें‌ चोरी का पता लगा‌ । हनुमान मंदिर में चोरी की सूचना उन्होंने कोतवाली पुलिस को‌ दी। सूचना मिलने के बाद कोतवाली थानाधिकारी चन्द्रभान सिंह मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। फिलहाल पुलिस‌ ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद‌ चोरों की तलाश शुरु कर दी है। गौरतलब है कि पंचमुखी हनुमान मंदिर से पहले चोर 6 जनवरी को चिंताहरण हनुमान‌ में चोरी की वारदात कर चुके हैं। चोरों ने यहां से करीब पचास हजार‌ रुपए का सामान चुरा लिया था। इससे पहले 21 दिसम्बर को चोर हाउसिंग बोर्ड स्थित झूलेलाल मन्दिर से डेढ़ लाख की नगदी सहित सामान चुराकर‌ ले गए थे। लकीन पुलिस अभी जिला मुख्यालय के मंदिरों में हुई चोरी का खुलासा नही कर पाई है और चोर आये दिन मंदिरों को निशाना बना रहे है।