जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम (आरएसएलडीसी) की प्रबंध निदेशक रेणु जयपाल ने डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर को प्रशिक्षण केंद्रों का गहन और नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए। जयपाल बुधवार को झालाना सांस्थानिक क्षेत्र स्थित आरएसएलडीसी कॉन्फ्रेंस हॉल में प्रशिक्षण कार्यक्रमों की समीक्षा कर रही थीं। प्रबंध निदेशक जयपाल ने कहा कि डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर लक्ष्यों के मुताबिक केंद्रों और छात्रावासों का नियमित निरीक्षण करें, ताकि युवाओं को बेहतर गुणवत्ता वाला प्रशिक्षण मिल सके। इस दौरान केंद्रों पर जरूरी उपकरणों, लेब, स्वच्छता, ट्रेनर्स एवं अन्य सुविधाओं को जांचें और रिपोर्ट मुख्यालय को भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि प्री-ट्रेनिंग निरीक्षण में मापदंड अनुसार व्यवस्थाएं नहीं मिलने पर कोई शिथिलता देने और दुबारा निरीक्षण करने की आवश्यकता नहीं है । ऐसे केंद्रों को ट्रेनिंग कोर्स आवंटित नहीं किए जा सकते हैं। बैठक में महाप्रबंधक खेमाराम यादव, विभागीय उच्च अधिकारी एवं डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ