सवाई माधोपुर-हेमेन्द्र शर्मा।
सवाई माधोपुर के पूर्व विधायक मोतीलाल मीणा ने इंसानियत और मानवता की मिसाल पेश करते हुए मंगलवार को एक मृतक के परिजनों को नकद रुप से 1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की। सवाई माधोपुर जिले के खिरनी कस्बे में विगत 18 दिसंबर को राजेश रेगर नामक एक युवक बिजली के तारों पर चिपक गया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। यह घटनाक्रम सवाई माधोपुर में सुर्खियों में रहा था। क्योंकि तारों पर राजेश नगर का शव 4 घंटे तक नीचे उतारा नहीं जा सका था।तब भी पूर्व विधायक मोतीलाल मीणा ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उसके पश्चात आज इसी कड़ी में पूर्व विधायक मोतीलाल मीणा मृतक राजेश रैगर के निवास पहुच। उन्होंने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना प्रदान की तथा दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाकर 1 लाख रुपए नकद राशि भेंट की। इस अवसर पर पूर्व विधायक मोतीलाल मीणा ने बिजली विभाग के अधिकारियों से मृतक के परिजनों को जल्द से जल्द आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाने की गुहार भी की। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि बिजली बोर्ड द्वारा भी मृतक के परिवारजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही ग्रामीणों ने भी मुहिम चलाकर मृतक के परिजनों को 2 लाख 30 हजार रुपए की राशि बतौर सहायता सुपुर्द की है।
0 टिप्पणियाँ