जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजधानी जयपुर के जवाहर सर्किल थाना इलाके में स्थित जी क्लब पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। घटना की जानकारी मिलने पर जवाहर सर्किल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इससे पहले ही बदमाश मौके से फरार हो गए। मौके पर पुलिस को करीब 17 से अधिक खोल मिले हैं। फायरिंग की जानकारी मिलने के बाद जयपुर शहर में ए श्रेणी की नाकेबंदी लगा दी गई।दरअसल जी क्लब के बाहर कुछ बदमाशों ने शनिवार देर रात की 16 राउंड हवाई फायरिंग,
लॉरेंस गैंग ने मांगे 1 करोड़।
जी क्लब के सिक्योरिटी इंचार्ज राजेंद्र सिंह ने बताया कि बदमाश जिस समय फायरिंग कर रहे थे। वह मौके पर मौजूद थे। बदमाश फायरिंग के बाद एक कागज परिसर में फेंककर गए। साथ में बोले कि अगर 1 करोड़ रुपए नहीं दिए तो आगे इससे भी बड़ी घटना हो सकती है। खुद को यह बदमाश लॉरेंस बिश्नोई गैंग के मेंबर बता रहे थे। पर्ची को पुलिस को दे दी है जिस पर पुलिस जांच कर रही है। बदमाश पहले कार से जी क्लब पर पहुंचे। फिर वहां से निकल गए। कुछ ही देर बाद बाइक सवार तीन बदमाश आए। अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया। फायरिंग के बाद यह सभी बदमाश मौके से भाग निकले। पुलिस ने देर रात तक शहर में कड़ी नाकेबंदी लगाई, लेकिन अभी तक कोई भी बदमाश पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है।
0 टिप्पणियाँ